IPL 2018 : Shikhar Dhawan Completes 4000 runs in IPL career against Kolkata Knight Riders | वनइंडिया

2018-05-25 80

Shikhar Dhawan Completes 4000 runs in IPL career against Kolkata Knight Riders. Shikhar dhawan achieved this milestone in his 142 IPL matches. He became to eighth Batsman to do so. However, Shikhar dhawan also included in the list of batsman who completed 4000 runs without scoring a century in ipl after Dhoni, Gambhir and Uthappa.

सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन ने कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ एक अनोखा मुकाम हासिल किया है. शिखर ने अपने आईपीएल करियर में कुल चार हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह आईपीएल इतिहास के आठवें बल्लेबाज हैं. उन्होंने ये मुकाम 142वें मैच में हासिल किया है. मैच शुरू होने से पहले शिखर के नाम आईपीएल में 3998 रन थे. चार हजारी बनने से गब्बर सिर्फ दो रन दूर थे और वो आते ही पूरे कर लिए.